श्याम संकीर्तन में सजा भव्य दरबार,

श्याम संकीर्तन में सजा भव्य दरबार,

■श्याम संकीर्तन में सजा भव्य दरबार,बाबा के भक्तों का सैलाब,दर्शनों को लगी लंबी कतार

■लगभग दस हजार भक्तजनों ने किए दर्शन

■सितारगंज|श्री श्याम युवा मित्र मंडल के तत्वाधान में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का विशाल दरबार श्री रामलीला मैदान में सजा।

सर्वप्रथम बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना से संकीर्तन का शुभारंभ हुआ।आमंत्रित गायिका ग्वालियर से वैष्णवी शर्मा ने अपनी मधुर वाणी से ये है मेरे श्याम का दर,दुनिया से जो मिला न वो मिलता है यहां पर कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में”नोकर रख ले सांवरे हमको
जयपुर से आए गायक आयुष सोमानी ने सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं तू टेंशन मत ले यार मेरा बाबा देख रहाओर कोलकाता से आए गायक प्रकाश मिश्रा ने खाटू वाले श्याम में तेरा हो गया दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से”तेरा मेरा सांवरिया ये रिश्ता निराला है
आदि भजनों से भक्तों को झुमा दिया,और पूरा वातावरण भक्तिमय गुंजायमान हो गया।
बाबा के जागरण में
सितारगंज,शक्तिफार्म,बहेडी़, किच्छा,रुद्रपुर,गदरपुर,लालकुआँ,हल्द्वानी,नानकमत्ता,खटीमा,
बनवसा,टनकपुर,से श्याम भक्तों का सैलाब उमडा़।कोतवाल प्रकाश दानू अपनी पूरी टीम के साथ मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे।जागरण में बाबा भक्तों ने विभिन्न स्टाल लगाकर निशुल्क खाने पीने की सुंदर व्यवस्था की।
जागरण में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,भाजपा नेता महेश मित्तल,शिवकुमार मित्तल,सुरेश अग्रवाल,संजय गोयल,संपतराम गोयल,सुरेश सिंघल,विनय मित्तल,गोपाल सिंघल,गौरव गोयल,अंकित मित्तल,विकास गर्ग,विनय अग्रवाल,अंकित गोयल,नितिन मित्तल,सतीश उपाध्याय,संदीप गुप्ता,अनिल सिंघल,अनिल पटवारी,अमित राठी,नितिन मित्तल,मोहित गर्ग,शिवम मित्तल,
विपुल गुप्ता,यश बंसल,सचिन मित्तल,मानस बंसल,राहुल अग्रवाल,हर्ष गर्ग,अमन गुप्ता,
साहिल बंसल,योगेंद्र बंसल,
अतुल मित्तल,अरुण गुप्ता,
विकास मित्तल,दीपक गोल्डी,
मंयक अग्रवाल,केशव अग्रवाल,
मनोज गर्ग,जितेन्द्र गर्ग,उमेश सिंघल,भीमसेन गर्ग,शीतल सिंघल,विनय गर्ग,सुशील जैन,
विनीत गर्ग,मनोज गर्ग,उमेश गर्ग,मनीश मित्तल,मुकेश गोयल,
मुकेश गर्ग,अंकुर गर्ग,प्रदीप गर्ग,
मोहन अग्रवाल,राजकुमार सिडाना,मोहित जिन्दल,कपिल सिंघल,हेम जोशी,सचिन बंसल,
संगीता मित्तल,शिखा जिंदल,
सुधा जिंदल,कीर्ति गोयल,शालू गर्ग जूही गर्ग मोनिका गर्ग मीनू
अग्रवाल साक्षी गर्ग,ममता गोयल
सीमा सिंघल,सीमा गोयल,भावना अग्रवाल,सुरभि अग्रवाल,दीक्षा, श्वेता अग्रवाल,अंजना सिंघल,लक्ष्मी सिंघल,
रुचि सिंघल,निधि गर्ग,सरिता मित्तल,रितिका गुप्ता,पूजा गुप्ता आदि शामिल रहे!

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page