आबकारी विभाग का एक्शन-गांवों में आबकारी विभाग का छापा, 368 लीटर अवैध शराब बरामद
■ गांवों में आबकारी विभाग का छापा, 368 लीटर अवैध शराब बरामद
■उधम सिंह नगर। उप आबकारी आयुक्त के नेतृत्व में विभाग की टीम ने कई गांवों में छापा मारा। यहां से 368 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। साथ ही सैकड़ों लीटर लहन नष्ट किया गया।
उप आबकारी आयुक्त विवेक सौनकिया के नेतृत्व में टीम ने खाई खेड़ा और बरखेड़ी में छापा मारा। यहां तीन सहज लीटर लहन नष्ट कर 80 लीटर शराब बरामद की गई। टीम ने रम्पुरा में तीन स्थानों से छिपाकर रखी गई 230 लीटर श्रम बरामद की। इसके अलावा एक घर से 58 लीटर शरब बरामद की गई। टीम ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।