जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनाने पर प्रधानों में आक्रोश,

जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनाने पर प्रधानों में आक्रोश,

■जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनाने पर प्रधानों में आक्रोश,

■मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, प्रधानों को भी गांवों प्रशासक बनाने की मांग

■सितारगंज। प्रदेश में पंचायत चुनाव टलने के बाद जिला पंचायतों में अध्यक्षों को प्रशासक बनाने पर प्रधानों में नाराजगी है। इसको लेकर त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। साथ गांवों में ब्लॉक प्रमुख, प्रधानों, बीडीसी सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों को भी जिम्मेदारी देने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि संगठन बीते एक साल से पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर आंदोलन रत है। इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई। सब शासन ने जिला पंचायत अध्यक्षो को प्रशासक बना दिया है। यह ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के साथ भेदभाव है।

कहा गया कि सरकार अध्यदेश लेकर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को खत्म कर। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो 10 हजार जनप्रतिनिधि पांच दिसंबर को देहरादून कुच करेंगे!इस दौरान ज्ञापन देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान सगठन के भास्कर संभल,ब्लाक प्रमुख पलविंदर बहल,देवेन्द्र सिंह, कविता देवी,पार्वती देवी,संतो देवी,निमिषा डसीला,राधा देवी,जयंती देवी,धर्मवीर,गुरप्रीत कौर, जगीर सिंह, कु0 ममता,अनिता देवी,कमला देवी,आदि शामिल रहे!

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page