जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने अपनी नानी की याद में बांटे 400 पौधे

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने अपनी नानी की याद में बांटे 400 पौधे

सितारगंज। उधम सिंह नगर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह रावत(गोपाल रावत)ने अपनी नानी के याद की याद में 400 फलदार और छायादार पौधों का वितरण किया। उनकी नानी पारुली देवी का निधन 97 वर्ष की उम्र में 8 अक्टूबर हो गया था। बृहस्पतिवार को उनके पीपल पानी के दिन योगेंद्र सिंह रावत(गोपाल रावत)ने नई पहल शुरू करते हुए लोगों में फलदार और छायादार पौधों का वितरण किया। पौधों का वितरण उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत के हाथों से कराया गया। योगेंद्र रावत ने कहा कि उनका अपनी नानी से सदैव ही गहरा जुड़ाव रहा। उनकी नानी पर्यावरण संरक्षण के सीख देती रही। इसलिए उनकी याद में पौधों का वितरण किया गया। यह पौधे आगे पर्यावरण संरक्षण भी करेंगे और उनकी नानी की याद भी दिलाते रहेंगे।इस मौके पर विद्यायक प्रतिनिधि उमा शंकर दुबे,दुग्ध संघ प्रशासक तिलक राज गंभीर, बिसन दत्त जोशी,आदेश ठाकुर, मुकेश सनवाल,कमलेन्द्र सेमवाल,गोपाल बोरा,चंद्र सिंह थापा,गोपाल बिष्ठ,देबू मंडल,शिखा हालदार,शंकर शहाय,संजय बसाड़, रामचन्द्र गुरुजी,मयंक अग्रवाल, ललित रावत,सुंदर डसीला,राजू डसीला,मुकेश रावत, अमित भंडारी,राकेश बिष्ठ,रविन्द्र अग्रवाल, गोविंद, डीके पन्तोलो,सूरज नारायण, आदि शामिल रहे!

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page