पाकिस्तानः पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 जवान शहीद, 8 आतंकवादियों को मार गिराया
पुलिस दल हिरासत में लिए गए एक आतंकवादी से मिली जानकारी के बाद जमीन के नीचे छिपाए गए विस्फोटकों को बरामद करने के लिए जा रहा था.
पेशावरः पाकिस्तान की अफगानिस्तान के साथ लगने वाली सीमा से सटे अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार पाकिस्तानी सैनिक और आठ आतंकवादी मारे गए. पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान जनजातीय जिले के गेरियम इलाके में जब सेना ने एक आतंकवादी परिसर पर छापा मारा तो मुठभेड़ में छह आतंकवादी और चार सैनिक मारे गए.