स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में लखपति दीदी पवित्रा राणा होगी सम्मानित
■स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सम्मानित होंगी
● चित्र परिचय-पवित्रा राणा
●चित्र परिचय-सुनीता कश्यप
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज की पवित्रा राणा समूह के माध्यम से खुद और अन्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने पर लखपति दीदी के रूप में होंगी सम्मानित सितारगंज। समूह के माध्यम से खुद के साथ अन्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने वाली लखपति दीदी पवित्रा राणा ने देश मे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनको 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला दिल्ली में उत्तराखंड की ओर से लखपति दीदी के रूप में सम्मानित होंगी। सितारगंज ब्लाक के ग्राम बघौरी निवासी पवित्रा राणा ने कृषि उद्यमी के रूप में उल्लेखनीय काम किया है। ग्रामीण आजीविका मिशन की ब्लॉक प्रबंधक सुनीता कश्यप ने बताया कि पवित्रा राणा ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया।