अच्छी खबर-मंडी में स्थित एसडीएम कार्यालय में खुलेगा श्रम विभाग का कार्यालय,

अच्छी खबर-मंडी में स्थित एसडीएम कार्यालय में खुलेगा श्रम विभाग का कार्यालय,

■नए तहसील भवन में शिफ्ट हुईं तहसीलदार,

■एसडीएम कार्यालय को नए भवन में ले जाने की कार्रवाई शुरू

■मंडी में स्थित एसडीएम कार्यालय में खुलेगा श्रम विभाग का कार्यालय,

■नारायण सिंह रावत

■ सितारगंज। सितारगंज के नवनिर्मित तहसील भवन में कार्यालयों की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। तहसीलदार पूजा शर्मा अब नए तहसील भवन में बैठेंगी। एसडीएम कार्यालय को भी नए भवन में ले जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। उनके कार्यालय की जगह अब श्रम विभाग का ऑफिस खुलेगा। श्रम विभाग ने इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली है। सितारगंज के नए तहसील भवन का बीते शनिवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने लोकार्पण किया था । 407.53 लख रुपए की लागत से निर्माण हुए इस भवन परिसर में विभिन्न विभागों के कार्यालय मौजूद होंगे। जिसमें एसडीएम कोर्ट, तहसील कोर्ट, खाद्य विभाग, राजस्व निरीक्षक समेत अन्य विभागों के कार्यालय बनाए गए हैं। अब तहसीलदार पूजा शर्मा भी नए भवन में शिफ्ट हो गईं हैं। इधर, अधिवक्ताओं के चैंबर की व्यवस्था होने के बाद एसडीएम कार्यालय भी जल्द ही नए भवन में जाएगा। एसडीएम कार्यालय में अब श्रम विभाग का कार्यकाल खुलेगा। इसकी कागजी कार्रवाई पूरी हो गई है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेंद्र रावत ने बताया कि मंडी में भवन को किराए पर लिया गया है। जल्द सितारगंज मंडी में कार्यालय खुल जाएगा। मंडी सचिव विनोद चन्द्र पलड़िया ने बताया कि मंडी स्थित एसडीएम कार्यालय में श्रम विभाग कार्यालय खोलने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। बता दें कि सितारगंज में पहले श्रम प्रवर्तन विभाग का कार्यालय नहीं था। विभाग का कार्यालय खटीमा में था। अब कार्यालय खुलने से श्रमिकों की समस्या का आसानी से समाधान हो सकेगा।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page