बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाली बाइक रैली
■बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाली बाइक रैली
●फोटो लाइन 1. बाइक रैली निकलते हिंदूवादी लोग।
■सितारगंज पहुंच प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
●फ़ोटो लाइन-2-सितारगंज में एसडीएम ज्ञापन देते लोग।
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज/शक्तिफार्म। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से लगातार हिंदुओं को निशाना बनाकर बर्बरता की जा रही है। हिंदुओं पर हो रहे इस अमानवीय अत्याचार से गुस्साए तमाम हिंदूवादी लोगों ने एकजुट होकर बाइक रैली निकाल अपना आक्रोश व्यक्ति किया।
सोमवार को ग्राम सुरेंद्रनगर स्थित जय बाबा तारकनाथ धाम मंदिर में एकजुट हुए तमाम हिंदूवादी लोगों ने बांग्लादेशी कट्टरपंथियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की।
तारकनाथ धाम से शुरू हुई रैली में व्यापार मंडल, शिव कांवर संघ, हिंदू रक्षा वाहिनी, छात्र संगठन विभिन्न बंगाली संगठन सहित राजनीतिक दलों से जुड़े सैकड़ों लोग शामिल हुए। बांग्लादेश के सैनिक और कट्टरपंथियों के खिलाफ नारेबाजी करते रैली शक्तिफार्म के रुदपुर, गोविंदनगर, बैकुंठपुर, टैगोरनगर, निर्मलनगर, राजनगर, अरविंदनगर गांव होते हुए सितारगंज तहसील पहुंची।
यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एसडीएम रविंद्र जुवांठा को ज्ञापन सौंप हिंदुओं पर अत्याचार रोकने की मांग की।
रैली में विभूति राय, रविंद्र अग्रवाल, रवि मजूमदार, देवाशीष पोद्दार, रिपुसूदन मंडल, गणेश सरकार, सुजीत मंडल, विक्रम सिंह भंडारी, कृपा हीरा, पवित्र मंडल, दीपक विश्वास, अजय जायसवाल, राजा हालदार, रवि सरकार, नारायण मंडल सहित आदि मौजूद थे।