प्राथमिक विद्यालय चिंतीमझरा को दिया वाटर कूलर
■प्राथमिक विद्यालय चिंतीमझरा को दिया वाटर कूलर
■अग्रवाल फ्लेक्सीवल पैकेजिंग ने लगाया वाटर कूलर
■भीषण गर्मी में मिलेगी बच्चों को राहत
■समाजसेवा में विशेष लगाव
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज:-प्राथमिक विद्यालय चिंतीमझरा तृतीय में अग्रवाल फ्लेक्सीवल पैकेजिंग द्वारा बच्चों की सुविधा के लिए ठन्डे पानी का वाटर कूलर लगाकर विद्यालय परिवार को समर्पित किया।अग्रवाल फ्लेक्सीवल पैकेजिंग के एम डी व वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय परिसर में बच्चों की सुविधा हेतु स्वच्छ व
ठन्डे पानी की आवश्यकता को देख़ते हुऐ विद्यालय को वाटर कूलर समर्पित किया है अब बच्चों को भीषण गर्मी में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी।भाजपा मण्डल अध्यक्ष आदेश चौहान ने कहा कि समाज में दानवीरों द्वारा समय समय पर दिए गए योगदान से अच्छे कार्यों को किया जाता रहा है आज इस वाटर कूलर से बच्चों को स्वच्छ व ठंडा पानी मिलेगा। वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने कहा कि बेहतर सुविधा हेतु निरंतर प्रयास रहेगा कि विद्यालय परिसर में भौतिक आवश्यकताओं को पूरा करने व बच्चों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो ऐसा प्रयास रहे। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष आदेश चौहान,मण्डल महामंत्री राजू नगदली,भाजपा नेता महेश मित्तल,ललित सक्सेना, विशाल श्रीवास्तव,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नवीन भट्ट निराला,मनीष सिंघल,प्रिंस अग्रवाल प्रधानाचार्या रेखासेन चौहान आदि