सिडकुल कर्मी को सांप ने डसा, चिकित्सक ने बचाई जान
सिडकुल कर्मी को सांप ने डसा, वरिष्ठ चिकित्सक ने बचाई जान
■सितारगंज। सिडकुल में काम करने वाले एक युवक को सांप ने डस लिया। समय रहते परिजन उसे अस्पताल ले गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक लक्ष्मण सिंह बृजवाल ने युवक का इलाज कर जान बचाई। उकरौली सिडकुल निवासी 19 वर्षीय प्रेम शंकर पुत्र सेवाराम सिडकुल में किसी कम्पनी में काम करता है। उसको बृहस्पतिवार को सांप में डस लिया। युवक को परिजन लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज पहुंचे। जहां वरिष्ठ चिकित्सक लक्ष्मण सिंह बृजवाल ने उसका उपचार किया। युवक की हालत की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।