सितारगंज से 160 श्रद्धालु बसों से वृंदावन रवाना
●सितारगंज से 160 श्रद्धालु बसों से वृंदावन रवाना
■नारायण सिंह रावत
■ सितारगंज। आयोजक श्री राधा कृष्ण भगवत मंडल सितारगंज की और से सितारगंज से 160 श्रद्धालु वृंदावन की यात्रा पर रवाना हुए। कस्बे से तीन बसों से श्रद्धालु वृंदावन जाएंगे । यहां श्रद्धालुओं को विभिन्न मंदिरों के अलावा तीर्थ स्थलों की सैर कराई जाएगी। यात्रियों में प्रमुख रूप से पीयूष गर्ग, अतुल जिंदल, गौरव गोयल, विनय कुमार गुप्ता, शुभम गोयल रमेश कश्यप, वीरू भाई आदि थे।