राष्ट्रीय मैथ ओलंपियाड में अद्दयमा मिश्रा और आकाश टम्टा को मिला गोल्ड
●राष्ट्रीय मैथ ओलंपियाड में अद्दयमा मिश्रा और आकाश टम्टा को मिला गोल्ड
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। केनकेन इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड पजल का आयोजन सितारगंज स्थित अभ्यास इंस्टिट्यूट में किया गया। इस दौरान सितारगंज के पांच छात्रों का चयन मैथ ओलंपियाड के नेशनल राउंड में हुआ था। नेशनल राउंड प्रतियोगिता आयोजन 17 दिसंबर को मुंबई विश्वविद्यालय में हुआ। इसमें सितारगंज के अभ्यास इंस्टीट्यूट की अद्दयमा मिश्रा और एस एस ग्लोबल स्कूल के आकाश टम्टा को गोल्ड मेडल हासिल हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन केनकेन इंटरनेशनल न्यूयार्क अमेरिका की ओर से किया गया। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों छात्रों ने प्रतिभा किया। छात्रों के सफलता पर अभ्यास इंस्टिट्यूट के हर्षित पांडे और दीपाली पांडे ने बधाई दी है।