चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

●चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

■नारायण सिंह रावत

■सितारगंज। रिंकू तिवारी पत्नी स्व० चन्द्रमा प्रकाश तिवारी निवासी ग्राम बरूवाबाग, सिसौना, थाना सितारगंज के घर 22 नवंबर की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादिनी के घर व कमरे के अन्दर रखी अलमारी का ताला सूचना सामान उड़ा दिये थे। सूचना पर शक्तिफार्म तिराहे से अखिल घरामी पुत्र अजीत घरामी निवासी वार्ड नं० 3. हरि मन्दिर, थाना दिनेशपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल बरामद हुई व अभियुक्त की निशादेही पर स्वर्ण आभूषण व सामान बरामद किये गये व अभियुक्त की निशादेही पर ही थाना माधो टाण्डा, जिला पीलीभीत में दर्ज चोरी की हीरो स्पलैण्डर मो०सा० भी बरामद की गयी है । घटना में शामिल अभियुक्त के साथियो की तलाश की जा रही है। अभियुक्त अखिल पूर्व में भी चोरी के मामलो में जेल जा चुका है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-अखिल घरामी पुत्र स्व० अजीत घरामी निवासी वार्ड नं० 3. हरि मन्दिर,

बरामद माल
मंगलसूत्र पीली धातु (काले दाने सहित)- 01 अदद, मंगलसूत्र पेण्डल पीली धातु- 01 अदद, झुमकी पीली धातु (बडी)- 02 अदद (01 जोड़ी), झुमकी पीली धातु (छोटी)-02 अदद (01 जोडी), गले का जितिया (टूटा हुआ )पीली धातु- 01 अदद, पेण्डल का टुकड़ा पीली धातु- 01 अदद, टॉप्स (कान के) पीली धातु- 01 अदद, कुण्डल पीली धातु- 02 अदद (01 जोड़ी), पेण्डल (गले का) पीली धातु- 01 अदद, अंगूठी का छल्ला पीली धातु- 01 अदद, कान के टॉप्स (सुई-धागा) पीली धातु- 01 अदद, लॉग (पीली धातु)- 01 अदद, नथुनी (पीली धातु) 01 अदद, बिछिया सफेद धातु- 15 जोड़ी (कुल 30 अदद), पायल सफेद धातु (अलग-अलग डिजायन)- 17 अदद ,02 अदद हॉफ जैकेट, कुल 02 अदद साड़ी, 01 अदद टच स्क्रीन मोबाईल फोन, 01 अदद ट्रिमर, बजाज प्लेटिना, हीरो स्पलैण्डर

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उनि चन्दन सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी सिसौना मउनि सोनिका जोशी, अउनि सुरेन्द्र सिंह दानू कोतवाली सितारगंज, चन्द्र प्रकाश, कपिल कुमार चौकी सिसौना कोतवाली सितारगंज जिला उधम सिहं नगर

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page