खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर निकली भव्य निशान यात्रा
■सार
501 महिलाओ व बच्चों ने बाबा का निशान उठाया
बाबा के जन्मोत्सव पर सजेगा विशाल दरबार
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज|खाटू नरेश श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर श्याम भक्तों ने महाराजा अग्रसेन धर्माथ ट्रस्ट से विधिवत पूजन कर निशान उठाये
निशान उठाने में महिलाओ व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रीतिभाग किया,पूरा वातावरण बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान हो गया
श्याम भक्तों ने बताया कि महाभारत के युद्ध के दौरान महान बर्बरिक ने अपना शीश दिया और भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि कलयुग में आप मेरे नाम से जाने जाओगे और शीश के दानी कहलाओगे,निशान यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए महाराणा प्रताप चौक से श्री सनातन धर्म मंदिर में पहुंची वहां बाबा के समक्ष निशान चढ़ाये गये। निशान यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा। निशान यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, अग्रवाल महासभा जिलाध्यक्ष महेश मित्तल,मुकेश गर्ग,सुरेश अग्रवाल, शिवकुमार मित्तल, राजाराम सिंघल,मुकेश गोयल,
सतीश उपाध्याय,संजीव गोयल,
संजय गोयल, सुशील जैन,बजरंग गुप्ता,विनय गर्ग, बृजलाल गुप्ता, सम्पतराम गोयल,दीपक गोल्डी, विकास गोयल,डब्बू बिंदल,उमेश सिंघल,उमेश सोनू, दीपक गोयल, जीवन शर्मा, प्रकाश मित्तल,
अभिषेक जैन,मयंक मित्तल, पंकज गर्ग,विशाल मित्तल,गौरव गोयल,विकास मित्तल,अनिल सिंघल,अमन गुप्ता,मोहित गर्ग,शुभम मित्तल,विकास बंसल,भरत सिंघल,अंकित गोयल,सतीश सागर,यश बंसल,ऋषभ मित्तल,आदित्य गर्ग,
संगीता मित्तल,रितिका गुप्ता, धर्मा देवी,पूजा मित्तल,पल्लवी सिंघल,सीमा सिंघल,गरिमा सिंघल,आकांक्षा,कीर्ति गोयल, मेघा सिंघल आदि शामिल रहे!