कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पर्वतीय विकास भवन की रखी आधारशिला कूर्मांचल कॉलोनी में 63.35 लाख रुपये कीब लागत से होगा निर्माण

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पर्वतीय विकास भवन की रखी आधारशिला कूर्मांचल कॉलोनी में 63.35 लाख रुपये कीब लागत से होगा निर्माण

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। कूर्मांचल कॉलोनी में 63.35 लाख रुपये की लागत से पर्वतीय विकास भवन बनेगा। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रविवार को भूमि पूजन कर इस भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान पर्वतीय समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत कर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया।
मंत्री बहुगुणा ने कहा कि सरकार सर्वधर्म और सर्वसमाज के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सितारगंज को विकास में अग्रणी बनाना ही उनका लक्ष्य है। इस दौरान झोड़ा, चांचरी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम के अध्यक्ष ऊधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन योगेंद्र रावत(गोपाल रावत) कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिलामंत्री मुकेश सनवाल ने किया,संचालन करते हुए भाजपा के जिलामंत्री मुकेश सनवाल ने कहा कि भवन बन जाने से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। की प्रसिद्ध गायिका माया उपाध्याय ने माता रानी दुनागिरि माता की जय हाट कालिका माता आदि भजनों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में गोपाल सिंह बिष्ट व वरिष्ठ भाजपा नेता विशन दत्त जोशी ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार प्रकट किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, एलडी भट्ट,सीबी भट्ट, बद्रीनाथ, मनीष, शेखर जोशी, नारायण गिरि गोस्वामी, आदेश चौहान, सतीश उपाध्याय, शंकर रावत,राजेंद्र बिष्ठ,नवीन भट्ट निराला, बॉबी भट्ट,वरिष्ठ भाजपा नेत्री जया जोशी,सुलोचना रावत, गायत्री देवी,पूजा सनवाल,दीपा रावत,मीरा रावत आदि उपस्थित थे।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page