गांवों में रात्रि विश्राम कर जनता की समस्याओं। का निस्तारण करें ग्राम विकास अधिकारी : डीएम
■गांवों में रात्रि विश्राम कर जनता की समस्याओं। का निस्तारण करें ग्राम विकास अधिकारी : डीएम
■तहसील दिवस पर लोगों ने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के समक्ष उठाई 22 सस्याएँ, 24 का निस्तारण
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करें यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को अग्रसेन भवन सभागार सितारगंज में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होने ने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशील होकर शालीनता से जन समस्याएं सुने व उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं व उनका समाधान करते हुए मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल पर अपलोड करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में ग्रामो का भ्रमण करेंगे व रात्रि विश्राम कर जनता कि समस्याएं सुनेंगे व उनको उच्चाधिकारीयों के संज्ञान में लाते हुए निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे।
सितारगंज में आयोजित तहसील दिवस में बिजली, सड़क निर्माण व मरम्मत, जल निकासी, राशन कार्ड एवं राशन वितरण, अतिक्रमण, नाली निर्माण, पेयजल की 22 शिकायतें पंजीकृत हुईं। इनमें से लगभग 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तहसील दिवस पर सुभाष सागर ने कहा कि वह बहुत गरीब कच्चे आवास में अपने परिवार के साथ रह कर भरण पोषण करता है, बीपीएल श्रेणी में आता है बीपीएल राशन कार्ड बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को सर्वें कर बीपीएल कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। अनिरुद्ध राय ने ग्राम तिलियापुर में कटना नदी द्वारा कटान से बचाव हेतु 200 मीटर पीचिंग कार्य करवाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को सिंचाई विभाग के अधिकारियो के साथ निरिक्षण कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। वार्ड नंबर 5 निवासी गुमानी राम ने पड़ोस में दुर्गाप्रसाद द्वारा मकान निर्माण किया जा रहा है, उसने तीन फिट सड़क की ओर छज्जा डाल कर सीवर पाईप लाईन डाल दी है। जिससे गंदा पानी रोड में आने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सिडकुल रोड वार्ड नंबर 1और 2 के निवासियों ने जल संस्थान की पेयजल लाईन से घरों में प्रदूषित गंदा, बदबूदार पानी आने की शिकायत करते हुए शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान, ईओ नगर पंचायत तत्काल संयुक्त निरिक्षण व जाँच कर समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए। ग्राम भौरी खेड़ा निवासी मंजीत कौर ने परिवार रजिस्टर नकल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस में जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार सुखदेव सिंह,अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, सीओ बीएस चौहान, उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवाठा, पीडी हिमांशु जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेश आर्या, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, अधिशासी अभियंता सिंचाई ए0 एस0 नेगी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, विद्युत के0के पन्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबशन अधिकारी व्योमा जैन, डीपीओ मुकुल चौधरी,अपर जिला सहकारी अधिकारी नवल शर्मा,सहायक विकास अधिकारी अपर्णा बल्दिया,नगर पालिका सितारगंज ई0ओ0 प्रतिभा कोहली,सीडीपीओ शोभा जनोटी, खाद्य पूर्ति निरीक्षक के0के0 बिष्ठ, मंडी समिति सचिव,विनोद पलड़िया, खण्ड विकास अधिकारी सी0आर0आर्य क्षेत्रीय पटवारी अनन्त शर्मा आदि मौजूद थे।