दिल्ली में अबेकस इंटरनेशनल कंपटीशन में युनिवर्सल अबेकस एकेडमी रुदपुर के बच्चों ने मारी बाजी,
■दिल्ली में अबेकस इंटरनेशनल कंपटीशन में युनिवर्सल अबेकस एकेडमी रुदपुर के बच्चों ने मारी बाजी
■इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन में जसजीत सिंह व श्याम मदान फस्ट रन-उप,लाकर सेंटर का नाम किया रोशन
■रुदपुर। दिल्ली में यूसीमास एबैकस और मेंटल मैथ प्रतियोगिता में जिला ऊधम सिंह नगर के छात्र–छात्राएं शामिल हुए। यूसीमास इंटरनेशनल प्रतियोगिता में विश्व के 30 से भी ज्यादा देशों के 6000, जबकि उत्तराखंड के 198 बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।यूनिवर्सल अबेकस एकेडमी आदर्श कालोनी रुदपुर के इन नन्हें मुन्हें बच्चों ने विश्व कप का तृतीय रनर अप ट्रॉफी जितने का गौरव प्राप्त किया।
दिल्ली विश्वविद्यालय के मल्टी पर्पज हॉल में बीती 14 और 15 दिसंबर को इंटरनेशनल मेंटल अरथमैटिक आयोजित हुआ। दुनिया की इस सबसे बड़ी अबेकस और मानसिक अंकगणित प्रतियोगिता में प्रतिभागी को 8 मिनट में गणित के 200 सवालों में से अत्यधिक प्रश्नों को हल करना था। युनिवर्सल अबेकस एकेडमी आदर्श कालोनी रुदपुर के इन छात्र–छात्राओं ने कई प्रश्नों को हल किया।
युनिवर्सल अबेकस एकेडमी आदर्श कालोनी रुदपुर सेंटर के संचालक विजेता पवार व सहायक अध्यापिका गरिमा ने बताया कि उनके सेंटर से 10 छात्र–छात्राओं ने इस अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इन बच्चों ने तृतीय रनर अप की ट्रॉफी जीत हमारे सेंटर का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 30 देशों से 6000 प्रतिभागी आए थे, जिसमें से उत्तराखण्ड के 198 थे।
युनिवर्सल अबेकस एकेडमी आदर्श कालोनी रुदपुर से इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन में जसजीत सिंह व श्याम मदान फस्ट रन-उप,रत्नाकर पुनसी,अभिनंदन, लेवल -1 3रन-अप,पावनी गुम्बर लेवल-8 3रन-अप, धारिया लेवल-Z 3रन-अप, वहनीय शर्मा लेवल-4 3रन-अप, आर्यन ग्रोवर लेवल-2 3रन-अप, सार्थक पवार लेवल-8 3रन-अप, युवराज पवार लेवलGL 3रन-अप प्रतिभाग किया व पुरस्कार जीता।