गौमाता मानवीय जीवन के लिए दायिनी स्वरूप

गौमाता मानवीय जीवन के लिए दायिनी स्वरूप

गौमाता मानवीय जीवन के लिए दायिनी स्वरूप
■अग्रवाल महिला समिति रुद्रपुर ने किया गौशाला भ्रमण
■गौमाता में 33 कोटि देवी देवता है विराजमान

■नारायण सिंह रावत

■सितारगंज:-उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महिला महासभा के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्षा सुषमा अग्रवाल,नगर महामंत्री प्रिया गर्ग व कोषाध्यक्ष ऊषा श्यामपुरिया के नेतृत्व में 50 महिला सदस्यों का शिष्टमंडल श्रीकृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला परिसर में पहुंचा
महिला समिति की सभी सदस्यों ने गौमाता को हरा चारा, गुड़ व सवामणि का भोग लगाया।सभी भक्तों ने मंदिर परिसर में स्थित राधाकृष्ण भगवान का भजन कीर्तन किया।कीर्तन में सभी भक्त महिलाएं भजनों की मधुर धुनों पर खूब नाचकर प्रभु का गुणगान व आनंद लिया।

अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल ने कहा कि महिला समिति की सभी सदस्य गौमाता का आशीर्वाद पाकर धन्य हैं,गौमाता में 33 कोटि देवी देवता विराजमान हैं और गौमाता के दूध में अपार शक्ति है,गौमाता हिन्दू समाज की मां है और इनकी सेवा से ही मानव जीवन का कल्याण है।गौशाला कमेटी द्वारा सभी का पटका पहनाकर स्वागत किया गया व समिति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल महामंत्री प्रिया गर्ग कोषाध्यक्ष उषा श्यामपुरिया
राधा अग्रवाल,राजकुमारी तुलस्यान,उषा अग्रवाल,रश्मि जिंदल,ममता अग्रवाल,ज्योति अग्रवाल,अंकिता जैन,मोनिका बंसल,सपना अग्रवाल,अरुणा बंसल,शालिनी गोयल,उषा गोयल,अक्शी अग्रवाल,श्वेता मित्तल,सीता सिंघल,संगीता मित्तल,रेनू गर्ग,रेनू चंचल,सविता गुप्ता,पूनम जैन,मानसी अग्रवाल,
सुमन कंसल,पूजा अग्रवाल,ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील गर्ग,वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल,भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश कंसल,
संदीप बंसल आदि शमिल रहे!

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page