दिल्ली में अबेकस इंटरनेशनल कंपटीशन में अभ्यास इंस्टीट्यूट सितारगंज के बच्चों ने मारी बाजी

दिल्ली में अबेकस इंटरनेशनल कंपटीशन में अभ्यास इंस्टीट्यूट सितारगंज के बच्चों ने मारी बाजी

■दिल्ली में अबेकस इंटरनेशनल कंपटीशन में अभ्यास इंस्टीट्यूट सितारगंज के बच्चों ने मारी बाजी


■नारायण सिंह रावत

■सितारगंज। दिल्ली में यूसीमास एबैकस और मेंटल मैथ प्रतियोगिता में अभ्यास इंस्टीट्यूट सितारगंज एवं खटीमा के छात्र–छात्राएं शामिल हुए। यूसीमास इंटरनेशनल प्रतियोगिता में विश्व के 30 से भी ज्यादा देशों के 6000, जबकि उत्तराखंड के 198 बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। अभ्यास इंस्टीट्यूट सितारगंज एवं खटीमा के इन नन्हें मुन्हें बच्चों ने विश्व कप का तृतीय रनर अप ट्रॉफी जितने का गौरव प्राप्त किया।

दिल्ली विश्वविद्यालय के मल्टी पर्पज हॉल में बीती 14 और 15 दिसंबर को इंटरनेशनल मेंटल अरथमैटिक आयोजित हुआ। दुनिया की इस सबसे बड़ी अबेकस और मानसिक अंकगणित प्रतियोगिता में प्रतिभागी को 8 मिनट में गणित के 200 सवालों में से अत्यधिक प्रश्नों को हल करना था। अभ्यास इंस्टीट्यूट सितारगंज एवं खटीमा के इन छात्र–छात्राओं ने कई प्रश्नों को हल किया।
अभ्यास इंस्टीट्यूट सितारगंज एवं खटीमा सेंटर के संचालक संचालक हर्षित पाण्डे व दीपाली पांडे ने बताया कि उनके सितारगंज एवं खटीमा स्थित सेंटर से 18 छात्र–छात्राओं ने इस अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इन बच्चों ने तृतीय रनर अप की ट्रॉफी जीत सितारगंज एवं खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 30 देशों से 6000 प्रतिभागी आए थे, जिसमें से उत्तराखण्ड के 198 थे।

अभ्यास इंस्टीट्यूट सितारगंज से दर्शित पाण्डेय, मुदित राठी, आरव सैनी, वेदांश असवाल, खुशदीप कौर, प्रभजोत कौर, बुशरा तनवीर, शिवांगी राणा, मितांश तिवारी, अर्थ बिस्वास, यशमीत कौर, जय ग्रोवर, गुरुकरन सिंह, रोशनी प्रसाद एवं अभ्यास इंस्टीट्यूट खटीमा से धान्या अग्रवाल, लक्ष्य सिंह अधिकारी, हिमाद्रि जोशी एवं दिव्यांशी कारकी ने प्रतिभाग किया।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page