अपर सचिव के सामने ग्रामीणों ने रखी समस्याएं
■अपर सचिव के सामने ग्रामीणों ने रखी समस्याएं
■सितारगंज। अपर सचिव ओमकार सिंह, अपर सचिव पुर्नगठन विभाग उत्ततराखण्ड सरकार ने ग्राम पंचायत सिसौना की खुली सभा में जन समस्याओं पर चर्चा की और विभागवार समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दीये। बैठक में ग्रामवासियों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसौना के उच्चीकरण ग्राम पंचायत में कूड़ा निस्तारण की समस्या व क्षेत्र में नशे की प्रवृति पर करवाई की मांग की गई। अपर सचिव ने विद्यालयों में कार्यशाला आयोजित कर जन जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया। बीना कार्की द्वारा ग्राम पंचायत कल्याणपुर में पानी की निकासी की समस्या रखी गई। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुये अपर सचिव ने विभाग से उन्नत बीज/कृषि यन्त्र वितरण कराये जाने हेतु विभागीय स्तर से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के विषय में जानकारी दी गई। छोटी देवी ने क्षेत्र में आवारा जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान के विषय में बताया। अपर सचिव ने कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पूर्व अपर सचिव ने ग्राम पंचायत सिसौना में भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा योजना से निर्मित नाली निर्माण कार्य, थारू विकास भवन, हाट बाजार, अमृत सरोवर सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। जिसमें ग्रामवासियों द्वारा गांव में बाढ़ से होने वाले नुकसान के विषय में बताया। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी सी0आर0 आर्य, निवर्तमान ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह, सहायक खण्ड विकास अधिकारी केएस सामन्त, ब्लाक मिशन प्रबन्धक सुनीता कश्यप, दीप्ती धामी, जगदीश सिंह बोरा, विपिन सिह विष्ट, गुंजिता भट्ट, जितेन्द्र कुमार, अर्पणा बल्दिया, ऋषिपाल सिंह, बबली हालदार, जसवीर कौर, बबीता साना, रामसिह मेहता, देवेन्द्र सिंह मेहता, विरेन्द्र सिंह राना, विजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।