शिविर में विभागों ने लगाए स्टाल, दी योजनाओं की जानकारी

शिविर में विभागों ने लगाए स्टाल, दी योजनाओं की जानकारी

■शिविर में विभागों ने लगाए स्टाल, दी योजनाओं की जानकारी

■नारायण सिंह रावत

■सितारगंज। सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत ब्लॉक में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य पालन, महिला सशक्तिकरण बाल विकास, पशुपालन विभाग, गन्ना विकास, जिला उद्योग केन्द्र, खाद एवं आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, रेशम विभाग, डेयरी विभाग, स्वाथ्य विभाग, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज विभाग सहित सभी विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया ।

एवं शिविर में जन समस्याओं/शिकायतो का भी मौके पर निस्तारण किया गया। आज के शिविर में विभिन्न विभागों एवं स्वंय सहायता समूहों द्वारा 21 स्टॉल लगाये गए।

शिविर में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन दल की 15वीं बटालियन की टीम द्वारा आपदा प्रबन्धन के विषय में जानकारी दी गई। तथा आपदा प्रबन्धन के गुर भी सिखाये गए। उप जिलाधिकारी सितारगंज रविन्द्र जुवोंठा, खण्ड विकास अधिकारी सीआर आर्य, केएस सामन्त, जानकी आर्य, केसी बहुगुणा, सुखविन्दर सिंह, केएस विष्ट, राहुल पोखरियाल, रूचिवती राजेश कुमार, मीनू आर्य, मोहित कुमार, लेखराज सिह, प्रभा दास, डा शुभी रूहेला, डा करूणा, केसी पन्त, मंजू राना वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश सनवाल,पूर्व सैनिक आनंद बल्लभ भट्ट,सुनीता काश्यप, पूर्व बीटीसी रीता ,राजवती राणा,आदि रहे।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page