टेंपो सवार छात्रा का उच्चके ने छीना मोबाइल,लोगों ने दौड़कर पकड़ा, पुलिस को सौंपा
■टेंपो सवार छात्रा का उच्चके ने छीना मोबाइल, ■लोगों ने दौड़कर पकड़ा, पुलिस को सौंपा
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। एक उचक्के ने टेंपो से घर जा रहे छात्रा से मोबाइल छीन लिया। यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने उचक्के को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद बदमाश को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आनंदनगर शक्ति फार्म निवासी एक छात्रा सिसौना के राजकीय महाविद्यालय में पढ़ती है। वह बुधवार को महाविद्यालय से बस से पहले सितारगंज पहुंची इसके बाद यहां से टेंपो से अपने घर जाने के लिए निकली। राजकीय इंटर कॉलेज के पास टेंपो स्टैंड से ऑटो में सवार होकर घर जाने लगी। अभी टेंपो धीरे-धीरे चल रहा था कि एक उचक्के ने छात्रा का मोबाइल छीन लिया और भागने लगा। छात्रा के शोर बचाने पर आसपास के लोगों ने उचक्के को दौड़ा लिया और पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और उसे कोतवाली ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।