सितारगंज में प्रेस क्लब बनाने की पत्रकारों ने उठाई मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन
■सितारगंज में प्रेस क्लब बनाने की पत्रकारों ने उठाई मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन
■सितारगंज। सितारगंज के पत्रकारों ने डीएम के सामने कस्बे में में प्रेस क्लब बनाने की मांग उठाई। जिलाधिकारी को पत्रकारों में इस संबंध में ज्ञापन भी दिया। डीएम ने इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भेजने का आदेश अधिकारियों को दिया। मंगलवार को तहसील दिवस पर समस्याएं सुनते आए जिलाधिकारी उदय राज सिंह को पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि कस्बे में पत्रकारों के लिए एक प्रेस क्लब भवन के नितांत आवश्यकता है। पत्रकारों ने ज्ञापन में बताया कि प्रेस क्लब भवन नहीं होने से उनको गोष्टी करने समाचारों के संकलन में परेशानी होती है। पत्रकारों ने कस्बे में प्रेस क्लब के लिए निशुल्क भूमि देने की मांग उठाई। डीएम ने अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भेजने का निर्देश दिया।ज्ञापन देने वालो में पत्रकार अभिनाश श्रीवास्तव, नारायण सिंह रावत,राहुल कनोजिया, हनीफ बाबा,विक्की चौधरी, रमेश यादव,दीपक भारद्वाज, अहसान अंसारी,इमरान अंसारी,विकास गुप्ता, व कफील अहमद आदि शामिल रहे!