118 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

118 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

■118 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

■खटीमा। एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट ने फोर्स खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर पहनिया चौराहे के पास से एक हेरोइन तस्कर को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई ।
     आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे यह हेरोइन ननकमत्ता से लेकर आया है, जिसको बनबसा, टनकपुर छेत्र में छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर बेचने ले जा रहा था।
पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।

अभियुक्त –
1- सोनू राणा पुत्र ओमप्रकाश निवासी गुरुखेड़ा, झनकट, थाना खटीमा।

बरामदगी
1- 118 ग्राम अवैध हेरोइन
2- मोएरसाइकिल सीडी 110

        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536
एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम निरीक्षक पावन स्वरूप, एसआई विपिन चंद्र जोशी
एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी मोहित जोशी थाना खटीमा पुलिस टीम
एसआई विजय बोरा, देवेन्द्र सिंह सिरोला आदि शामिल हैं!

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page