अधिकारी संजीदा होकर करें समस्याओं का निस्तारण :  डीएम    

अधिकारी संजीदा होकर करें समस्याओं का निस्तारण :  डीएम    

■अधिकारी संजीदा होकर करें समस्याओं का निस्तारण :  डीएम    

■जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने सितारगंज के नए तहसील भवन में सुनीं शिकायतें                        

■नारायण सिंह रावत

■सितारगंज। तहसील दिवस में उठी समस्याओं का अधिकारी संजीदा होकर त्वरित निस्तारित करना सुनिश्चित करें, यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मंगलवार को तहसील सभागार सितारगंज में तहसील दिवस में दिए। जिलाधिकारी सितारगंज के नए तहसील भवन में पहली बार लगे तहसील दिवस पर समस्याएं सुन रहर थे। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है।

इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को समय से निस्तारण करते हुये सीएम जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें!तहसील दिवस में विभिन्न प्रमाण पत्र, सड़क, बिजली, पानी, जल भराव, राशन कार्ड, आवास, पेंशन आदि से सम्बन्धित 39 शिकायतें पंजीकृत आईं। इनमें 24 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल ने नव निर्मित तहसील सभागार में कुर्सी, टेबल, फर्नीचर आदि लगाने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को प्रस्ताव बनाकर तुरन्त प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि धनराशि उपलब्ध कराई जा सके।जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का व्यक्तिगत रुचि लेकर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी छोटी-छोटी समस्याएं आ रही हैं, उन्हे अपने स्तर पर ही समाधान करें ताकि जनता को अनाश्यक परेशानी व कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े।  उन्होने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को हस्तगत किया जा रहा है। उन सभी समस्याओं का समबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने की समस्याओं का निदान करते हुये त्वरित प्रमाण पत्र बनाकर मौके पर वितरित भी किए गए। प्रमुख समस्याओं में जसविन्दर कौर व मुस्कान ने अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र व राजू सिंह, आस्मीन, हुमा, मनीष चन्द्र, संजना मण्डल ने जन्म प्रमाण पत्र व प्रेम सिंह, अमरिन्द्र सिंह ने आय प्रमाण पत्र बनाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। संजय कुमार ने भूमि का दाखिल खारिज कराने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र दाखिल-खारिज करने के निर्देश भी दिये। सतपाल सिंह व मखन सिंह ने उनके बच्चे कक्षा 8 में फेल होने पर उत्तर पुस्तिका दिखवाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को समस्या का तत्काल समाधान करवाने के निर्देश दिये। मुशीर अहमद ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने व पूर्व सभासद रवि रस्तोगी ने नगर के 13 वार्डो के अनुसार सस्ता गल्ला खुलवाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को तुरन्त जांच कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बसंती देवी निवासी चिन्तीमजरा ने किसान सम्मान निधि दिलाने,  वार्ड एक कूर्माचल कालोनी वासियों ने खाली प्लाटों में जल भराव होने से घरो में सीलन व कीड़े, मकोड़े, सांप आदि आने की समस्या बताने हुये खाली प्लाटों में मिट्टी भरान की मांग की। ग्राम प्रधान सरौजा सुखविन्दर सिंह ने ग्राम पंचायत सरौजा के अन्तर्गत तोक बेलखेड़ा जर्जर विद्युत लाइन जो आये दिन टूट कर गिर जाती है तथा दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है कि शिकायत करते हुये विद्युत लाइन बदलवाने की मांग की। ग्राम सिसैया वासियों ने सिसैया माइनर नहर की सफाई न होने के कारण धान की फसल की सिचांई नही होने की शिकायत करते हुये नहर की सफाई करवाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिचांई को शीघ्र सफाई कराने के निर्देश दिये।   

तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी रविन्द्र जुवॉठा, तहसीलदार पूजा शर्मा, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता आनंद सिंह नेगी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एसबी पाण्डे, एसीएमओ डॉ राजेश आर्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page