70लाख की लूट की महिला आरोपी गिरफ्तार

70लाख की लूट की महिला आरोपी गिरफ्तार

■शराब ठेकेदार से 70 लाख लूट की एक और आरोपी महिला गिरफ्तार , चार लाख नकदी बरामद

■सितारगंज। सोना बेचने के नाम पर शराब के ठेकेदार से महिला और उसके साथियों ने 70 लाख रुपये लूटने की आरोपी एक और महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चार लाख बरामद किए गए हैं। इससे पहले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 26 लाख रुपये बरामद किए थे। मोहित चौबे पुत्र पूरन चंद्र चौबे निवासी ग्राम जग्गी बंगर तहसील व थाना लालकुआं व संदीप शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा निवासी बरेली रोड तीन पानी हल्द्वानी के अनुसार किरन कौर उर्फ बबली निवासी ग्राम सैदौरा उनके संपर्क में करीब तीन माह से आई। किरन कौर उर्फ बबली मुझे लगातार कहती थी कि हमें सोना मिला है आप खरीद लो। मोहित के अनुसार वह तीन माह से टालता रहा, किन्तु किरन कौर उर्फ बबली ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा वह मेरा ब्रेनवास करती रही। इस पर वह उसके झांसे में आ गया। 26 मार्च को वह अपने साथी संदीप शर्मा को लेकर दिन के लगभग 2:30 बजे पीएम पर किरन कौर उर्फ बबली के बताये घर ग्राम रसोइयापुर पहुंचे। वहां किरन कौर उर्फ बबली निवासी सैदौरा, लखविन्दर उर्फ लक्खा निवासी ग्राम रसोईयापुर, सतनाम उर्फ पप्पू निवासी रसोईयापुर, महेन्द्र उर्फ धमेन्द्र निवासी सलमता नानकमत्ता, गुरमेल सिंह निवासी कैथुलिया नानकमत्ता, बलवीर सिंह उर्फ वीरू निवासी कैथुलिया नानकमत्ता, सुखविन्दर कौर निवासी कैथुलिया नानकमत्ता राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार नानकमत्ता, देबू निवासी बनगांव खटीमा आदि मौजूद थे। जब हमने इन लोगों से सोने का सैंपल मांगा और उसे चैक कराने के लिए कहा तो उन्होने कहा कि पहले पैसे दिखाओ। हमने कहा हम पैसा कल लेकर आएंगे तो उन्होंने सोने का सिक्का दिखाया। जिसे राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार ने सोने के सिक्के में से एक टुकडा काट कर चेक किया। राजू रस्तोगी ने कहा यह चौबीस कैरेट सोना है। जिस पर मैने एक टुकडा उसमें से लिया। उक्त सोने के टुकडे की जांचअपने सुनार से करवाई उनके द्वारा सोने के टुकडे को 24 कैरेट का निकला। 27 मार्च को लगभग 11:45 बजे दिन में प्रार्थी व उसका साथी सोने का सौदा करने के लिए सितारगंज गए। सितारगंज में ग्राम रसोईयापुर मोड़ पर (तरबूज वाले की दुकान) के समीप खड़े राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार जो किरन कौर का ही आदमी था को उक्त जगह से हम अपनी गाड़ी में बैठा कर लगभग ग्राम रसोईयापुर किरन कौर उर्फ बबली के घर पर पहुंचे और हमारे पास एक नीले रंग के बैग में 70,00000 थे। ये रुपये मेरी दो सरकारी देशी शराब की दुकानों के पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 को जमा किये गये अधिभार की प्रतिभूति धनराशि थी जो वापस प्राप्त हुई थी। जिसे हमें नये वर्ष 2025-2026 अधिभार प्रतिभूति राशि के रूप में जमा करना था।। आरोप है कि किरन कौर उर्फ बबली से हमने सोना लाने के लिए कहा तो उसने थोड़ी देर बैठने के लिए कहा। उस घर में किरन कौर उर्फ बबली के अतिरिक्त सुखविन्दर कौर निवासी कैथुलिया, राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार निवासी नानकमत्ता लखविन्दर उर्फ लक्खा निवासी रसोईयापुर मौके पर मौजूद थे। लगभग 10 से 15 मिनट के बाद समय करीब 1:40 पीएम पर एक बिना नम्बर की सफेद स्वीप्ट डिजायर कार आई जिस में महेन्द्र उर्फ धमेन्द्र निवासी कैथुलिया नानकमत्ता गुरमेल सिंह निवासी कैथुलिया नानकमत्ता, बलवीर सिंह उर्फ वीरू निवासी कैथुलिया नानकमत्ता आदि आ गए। इन लोगों उनके साथी लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। पिटाई से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गाए तो आरोपी 70 लाख रुपये लूट कर खेतों खेत भाग निकले। इसी बीच किरन कौर उर्फ बबली निवासी सैदौरा, सुखविन्दर कौर निवासी कैथुलिया नानकमत्ता राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार निवासी नानकमत्ता आदि अन्य सभी बिना नम्बर की सफेद स्वीप्ट डिजायर कार में बैठ कर भाग गये। कुछ देर बाद मैने 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने बलबीर सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी निशि भुडिया खटीमा, लखविंदर सिंह पुत्र लक्खा सिंह निवासी ग्राम रसोइयापुर सितारगंज को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों के कब्जे से 26 लाख नकदी बरामद की गई थी। इसके बाद पुलिस ने एक और आरोपी महिला कुलविंदर कौर पत्नी बलबीर सिंह निवासी कैथूलिया को गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से चार लाख नकदी बरामद की गई। टीम में कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई विक्रम सिंह धामी, चौकी प्रभारी सरकड़ा सुरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई राकेश सिंह रौकली, कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश”सीपी, किरन कुमार मेहता, अशोक बोरा, विनीत कुमार शामिल रहे।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page