पंजाब एंड सिंध बैंक ने अमरिया चौक पर लगाया केम्प

■पंजाब एंड सिंध बैंक ने अमरिया चौक पर लगाया केम्प
■ग्रहाको दी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की जानकारी

■सितारगंज। पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से अमरिया चौराहे पर कैम्प लगाया गया। इस दौरान ग्रहकों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में जानकारी दी गई। शाखा प्रबंधक विनय कुमार विश्वकर्मा ने ग्राहकों को मुद्रा लोन के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी बताई। कहा कि मुद्रा लोन से छोटे कारोबार किये जा सकते है। इसके लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती है। उन्होंने लोगों से योजना का लाभ लेने की अपील की।कैम्प में सहायक प्रबंधक अश्पाक अहमद भी मौजूद थे!


