20 माह से गुमशुदा बालक को ऑपरेशन स्माइल टीम ने दिल्ली से किया बरामद
■20 माह से गुमशुदा बालक को ऑपरेशन स्माइल टीम ने दिल्ली से किया बरामद
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। अपर उप निरीक्षक होशियार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र ओली और महिला कांस्टेबल दीपा, कांस्टेबल लक्षनाथ, कांस्टेबल महेंद्र ने ऑपरेशन स्माइल के तहत कोतवाली सितारगंज क्षेत्र से 11 वर्षीय गुमशुदा समीर पुत्र नवाब शाह निवासी ग्राम पंडरी को बरामद कर लिया। वह आठ जनवरी 2022 से गुमशुदा था। उसके घर जाकर गुमशुदा के बारे में जानकारी प्राप्त की गई फोटो लिया गया। टीम ने गुमशुदा की तलाश के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया। बीते सोमवार को गुमशुदा समीर के शहरी आश्रय सुधार बोर्ड सराय पीपलथला, आजादपुर दिल्ली में होने की सूचना मिली। स्माइल टीम प्रभारी होशियार सिंह और हेड कांस्टेबल राजेंद्र ओली ने गुमशुदा समीर को दिल्ली से बरामद कर लिया। गुमशुदा समीर शाह को पिता नवाब शाह पुत्र निजाम शाह निवासी ग्राम पंडरी कोतवाली सितारगंज के सुपुर्द किया गया।