लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

■सितारगंज में 1 फरवरी को एसएच अस्पताल के पास दुकानदार राकेश से लूट के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया|

■सितारगंज। एक फरवरी की सुबह एसएच अस्पताल के पास दुकानदार राकेश को गम्भीर रूप से घायल कर लूटने के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार है। उसके पास से तमंचा, कारतूस बरामद किया है। जबकि उसके दो साथी फरार हैं। एसएसआई बिक्रम सिंह धामी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर सोमवार की रात्रि में सिडकुल मार्ग में चैकिंग के दौरान बाइक सवार को रोका। बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगा। बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी। खुद का घिरता देख पुलिस पर पायर करने शुरू कर दिये। जबाबी कार्रवाई में मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने बदमाश को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया।आरोपी ने अपना नाम विकास पाल उर्फ विक्की उर्फ मुर्गा निवासी सतपाल पेट्रोल पंप के पास, बिहारी कालोनी ओपन यूनिवर्सिटी के पीछे हल्द्वानी बताया। उसने अपने दो साथियों के नाम रोहित पाल निवासी फूलचोड़ा, चेतन सिंह निवासी हरिपुर जनमन सिंह बताये हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्र ने घटना की जानकारी ली है। लूट के आरोपियों पर पूर्व में हल्द्वानी क्षेत्र में भी वारदात किये जाने की जानकारी पुलिस को मिली है। एसएसआई बिक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस अपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त कर रही है।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page