पीसीएस टॉपर आशीष ने 3 खिलाड़ियों को किया सम्मानित

पीसीएस टॉपर आशीष ने 3 खिलाड़ियों को किया सम्मानित

■पीसीएस टॉपर आशीष ने 3 खिलाड़ियों को किया सम्मानित

■राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में तीन छात्रों का नेशनल के लिए चयन

■सितारगंज:-राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में जीआईसी के तीन खिलाड़ियों का नेशनल के लिए चयन हुआ हैं। जिन्हें पीसीएस टॉपर आशीष जोशी, ओलंपिक एसोशियन के अनिलदीप सिंह महल,वरिष्ठ समाज सेवी महेश मित्तल ने एनसीसी लेफ्टिनेंट रेहान सिद्दीकी को सम्मानित किया।
पीसीएस टॉपर आशीष जोशी ने विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर स्टडी कर लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी। आशीष जोशी ने कहा कि हमेशा गलतियों से सीखना चाहिए। उन्होंने एनसीसी के कैडेट को फोकस बढ़ा रख एनडीए की परीक्षा के लिए तैयारी करने की सलाह दी। एनसीसी लेफ्टिनेंट रेहान सिद्दीकी ने बताया कि एनसीसी के विद्यार्थियों ने राज्य ओलंपिक प्रतियोगिता में वालंटियर की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही जीआईसी के तीन खिलाड़ी वरुण कुमार, शिवम निषाद, कारण बहादुर का नेशनल तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इसके उपलक्ष्य में जीआईसी सभागार में सम्मान समारोह रखा गया था। इस दौरान समाजसेवी महेश मित्तल ने विचार रखे। इस मौके पर प्रधानाचार्य रावेंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।

■इनसेट
■विजेता खिलाड़ियों ने खूंखार जलीय जीवों के बीच डैम में लिया प्रशिक्षण

■सितारगंज:-राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयनित जीआईसी के तीन खिलाड़ियों को खूंखार जलीय जीवों के बीच जलाशयों में गोता लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करना पड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज परिसर के मैदान में स्विमिंग पूल नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को मजबूरन बैगुल, नानकसागर जलाशय में प्रशिक्षण प्राप्त करना पड़ा। विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि नगर में जो स्विमिंग पूल है प्रशिक्षण के दौरान उनसे किराया मांगा जाता था। जिस वजह से उन्हें दूरस्थ जलाशयों में जाकर खूंखार जलीय जीव जंतुओं के बीच जाकर तैराकी का प्रशिक्षण लेना पड़ा। इसके बाद उन्होंने राज्य ओलंपिक प्रतियोगिता में मेडल जीते हैं।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page