परमिट वाले वाहन चालकों ने एआरटीओ को सौंपा ज्ञापन
■एप आधारित वाहनों के संचालन पर लगे रोक
■परमिट वाले वाहन चालकों ने एआरटीओ को सौंपा ज्ञापन
■नारायण सिंह रावत
■ सितारगंज। एप आधारित निजी और टैक्सी वाहनों के संचालन के विरोध में परमिट वाले वाहन स्वामियों ने एआरटीओ को ज्ञापन सौंपा। साथी ऐसे वाहनों के संचालक पर रोक लगाने की मांग की। बृहस्पतिवार को सौंपे गए ज्ञापन में वाहन स्वामियों ने कहा कि सितारगंज क्षेत्र में कई लोग टैक्सी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इन वाहनों का ऑल इंडिया परमिट है। ऐसे परमिट वाले वाहनों की संख्या भी अधिक है। कहा कि अब सितारगंज क्षेत्र में भी एप आधारित वाहनों का संचालन होने लगा है। जिससे टैक्सी संचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। टैक्सी चालकों ने एप आधरित वाहनों जैसे ओला, उबर, बिला-बिला और सीटू एप पर रोक लगाने की मांग की।ज्ञापन देने वालो में अवतार सिंह,निशांत जोशी,गुड्डू ,वलदेव सिंह,जसवंत सिंह,नसीम,ताबीज,सखदेव सिंह,सुशील गुप्ता,राजकुमार आदि लोग शामिल रहे!