बुरी आत्माओं से मिलेगी मुक्ति, मौलवी ने महिला पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए डाला दबाव

बुरी आत्माओं से मिलेगी मुक्ति, मौलवी ने महिला पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए डाला दबाव

●: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कथित तौर पर एक मौलवी को महिला पर दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में महिला के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

■ नारायण सिंह रावत

■उत्तरप्रदेश:- गाजियाबाद से धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। यहां पर कथित तौर पर मौलवी ने महिला को बुरी आत्माओं से मुक्ति दिलाने के नाम पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव डाला। इस मामले में महिला के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने सरफराज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में मौलवी के खिलाफ गैरकानूनी धार्मिक रूपांतरण निषेध अधिनियम और ड्रग्स और जादुई उपचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बेटे ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत

पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को एक मौलवी को कथित तौर पर एक महिला को यह कहकर इस्लाम अपनाने के लिए डराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया कि ऐसा करने से वह बुरी आत्माओं से मुक्त मिलेगी। महिला के बेटे अक्षय श्रीवास्तव (35) द्वारा मौलवी सरफराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी मां मीनू (45) 2017 से कुछ मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना कर रही थीं और उन्होंने कुछ लोगों की सलाह पर मौलवी से मदद मांगी थी।

मौलवी को मोरटी गांव तिराहा से किया गिरफ्तार

उनके अनुसार, उनकी मां ने मौलवी के कहने पर अपने घर से हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां और तस्वीरें हटा दीं और यहां तक ​​कि अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों पर भी इस्लाम अपनाने के लिए दबाव डाला। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि मौलवी को मोरटी गांव तिराहा से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान सरफराज ने पुलिस को बताया कि वह पिछले आठ साल से इलाके में झाड़-फूंक का काम कर रहा था और भूत-प्रेत का डर दिखाकर बीमार लोगों को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर करता था।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page