रेस्क्यू किये गए बाघ को पार्क प्रशासन ने छोड़ा

रेस्क्यू किये गए बाघ को पार्क प्रशासन ने छोड़ा

■ नारायण सिंह रावत

रामनगर :–गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी दीवा रेंज के दिनांक धुमाकोट क्षेत्र में आबादी के पास लगातार एक बाघ को ग्रामीणों द्वारा देखा जा रहा था,जो काफी बार आक्रामक भी हो रहा था,वहीं ग्रामीणों के सूचना पर वन प्रभाग पौड़ी के दीवा रेंज के अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से इस बाघ को रेस्क्यू करने के लिए उच्चाधिकारियों को सूचना दी,जिसके बाद
उच्चाधिकारियों द्वारा बाघ को रेस्क्यू करने की अनुमति दी गयी,इसी क्रम में कॉर्बेट पार्क के वरिष्ठ वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी दुष्यन्त शर्मा व कॉर्बेट प्रशासन की टीम द्वारा उक्त बाघ की मॉनिटरिंग करते हुए 27.10.2023 को गढ़वाल वन प्रभाग, पौड़ी की दीवा रेंज, धूमाकोट से इस नर बाघ को रेस्क्यू किया गया, जिसके बाद बाघ को स्वास्थ परीक्षण हेतु कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व की टीम द्वारा कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंज स्थित रेस्क्यू सेंटर लाया गया ,

जहां वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी द्वारा उक्त बाघ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरान्त बाघ का स्वास्थ्य सही पाया गया, जिसको Jungle Survival हेतु उचित पाये जाने पर उक्त नर बाघ को रेडियो कॉलर लगाये जाने के उपरान्त कॉर्बेट प्रशासन द्वारा कार्बेट टाइगर रिजर्व अन्तर्गत कोर जोन में सुरक्षित छोड़ा गया।

वहीं अब कॉर्बेट प्रशासन द्वारा प्रतिदिन उक्त नर बाघ की गश्त कर रेडियो टेलीमेट्री के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page