■ नारायण सिंह रावत
छपरा:- बिहार के छपरा में नाव पलटी, अब तक 4 शव बरामद, 14 लापता
बिहार के छपरा में बड़े नाव हादसे की जानकारी मिली है. यहां एक नाव सरयू नहीं में पलट गई. इससे नाव पर सवार 14 लोग लापता हैं. वहीं चार लोगों का शव मिला है. स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लग गया है.