दुःखद समाचार-फूड पॉइजनिंग से छात्र नेता की मौत

दुःखद समाचार-फूड पॉइजनिंग से छात्र नेता की मौत

■फूड पॉइजनिंग से छात्र नेता की मौत

■नारायण सिंह रावत

■सितारगंज। फ़ूड पॉइजनिंग से छात्र नेता की मौत हो गई। सुबह उल्टी दस्त के बाद छात्र नेता को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मझरा निवासी करण सिंह धामी के छोटे बेटे उदय धामी राजकीय महाविद्यालय सितारगंज के छात्र थे। वह छात्र राजीनीति में भी सक्रिय थे। रविवार सुबह उलटी दस्त की शिकायत पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां कुछ देर बाद छात्र नेता की मौत हो गई। सरकारी अस्पताल सितारगंज के चिकित्सकों ने बताया कि छात्र नेता को फूड पॉइजनिंग हो गई थी। इसी कारण उनकी मौत हो गई। भाजपा के जिला मंत्री व पूर्व छात्र नेता मुकेश सनवाल ने कहा कि उदय राजकीय महाविद्यालय में छात्र नेता व एक सामाजिक युवक था। इस छोटी उम्र में चले जाना अत्यंत दुखद है। इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं।छात्र नेता की मौत के समाचार सुनकर छात्रों में शोक की लहर दौड़ गयी,शोक व्यक्त कर्म करने वालो में छात्र नेता तुषार शर्मा,विक्की सनवाल, हरजीत कंबोज,पारस भंडारी,अंकित गोयल,नरेश ठाकुर,योगिता छत्री, एकता बोरा, अमित बोरा आदि उपस्थित थे!

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page