महाराजा अग्रसेन का जीवन प्रेरणादायकअग्रसेन जयंती पर किया माल्यार्पण

महाराजा अग्रसेन का जीवन प्रेरणादायकअग्रसेन जयंती पर किया माल्यार्पण

■महाराजा अग्रसेन का जीवन प्रेरणादायक
अग्रसेन जयंती पर किया माल्यार्पण

■पूज्य पितामह के आदर्शों पर चलने का किया आह्वान

■सितारगंज:-महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रसेन ट्रस्ट परिसर में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश सिंघल ने सभी से पूज्य पितामह के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का जीवन प्रेरणादायक है उन्होने एक ऐसे समाज की स्थापना की जिससे प्रत्येक समाज को संगठित होने व प्रेरणादायक संस्कार मिले।

उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष महेश मित्तल ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि समाज में फैली कुरीतियों को उखाड़ फेंके और सभ्य समाज की परिकल्पना के साथ नव भारत के निर्माण में युवा वर्ग महत्पूर्ण भूमिका निभाए और अग्रसेन जी के बताए मार्गों पर चलकर समाज का गौरव बढ़ाएं। इस मौके पर व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार मित्तल,ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश सिंघल
रोशन लाल अग्रवाल,अनिल गर्ग,
दयाराम जिंदल,मांगेराम गर्ग,
संदीप बंसल,राजेंद्र मित्तल,
राजेश जिंदल,सुरेश जैन,कपिल मित्तल,नरेश कंसल,अंकुर गर्ग,
कृष्ण अग्रवाल,सुनील गर्ग,
सत्यनारायण जैन,उमेश गर्ग,
अंकित गोयल,प्रदीप गर्ग,शिवम मित्तल,विकास गर्ग,अनिल गोयल मौजूद रहे|

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page