ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया नवरात्र महोत्सव
सितारगंज। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में नवरात्र महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें रुद्रपुर से पधारे जुगल अरोड़ा एंड पार्टी ने माता की भेंट भजन सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। सेवा केंद्र प्रभारी सरोज दीदी ने अपनी बुराईयों को त्यागकर जीवन में सद्गुणों का विकास कर सच्ची नवरात्र मनाने का आह्वान किया। पंडित पवन दीक्षित ने मां भगवती का गुणगान किया। इस अवसर पर राकेश गुप्ता, सुमन राय, ज्योति अग्रवाल, वीना साहू सविता अग्रवाल आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।