नगर में निकाली श्री राम अक्षत वितरण भव्य कलश यात्रा ।

नगर में निकाली श्री राम अक्षत वितरण भव्य कलश यात्रा ।

●नगर में निकाली श्री राम अक्षत वितरण भव्य कलश यात्रा ।

■नारायण सिंह रावत

■सितारगंज। नगर में पहुंचे श्री राम जन्म भूमि अयोध्या से आए धर्माचार्य एवम पूज्य संतो द्वारा पूजित अक्षत कलश।
सितारगंज नगर के रामलीला मैदान में वितरित कर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। श्री राम जन्म भूमि अयोध्या से आए धर्माचार्य एवम पूज्य संतो द्वारा पूजित अक्षत कलश पहुंचने पर नगर की धर्म प्रेमी जनता श्री राम लीला मैदान में एकत्रित हुए और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। श्री राम लीला मैदान से नगर के नकुलिया चौक तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में भगवान श्री राम के कलश को रथों के माध्यम से नगर में भ्रमण कराया गया। अभियान नगर संयोजक आशीष पांडेय व मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि नगर को 8 बस्तियों में विभाजित कर प्रत्येक बस्ती की टोलिया बनाई गई हैं जिससे कि कलश में जो अक्षत अयोध्या नगरी से आए हुए है इन्हे प्रत्येक हिन्दू परिवारों में वितरित कर राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही अक्षत वितरण के दौरान सभी से यह भी निवेदन किया जाएगा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी अपने आस पास के मंदिरों, गुरुद्वारों, और धर्मशालाओं में एकत्रित होकर सुंदर काण्ड,हनुमान चालीसा आदि का पाठ कर हर घर में दीप जलाएं। कलश यात्रा कार्यक्रम में आरएसएस तहसील प्रचारक ऋषभ, नगर कार्यवाह मुकेश श्रीवास्तव,यात्रा संयोजक आशीष पांडेय, सह संयोजक विनय गुप्ता,जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,बिशन दत्त जोशी,राजेश ढल, राकेश त्यागी, विजय सलूजा, नवीन,मोहन, हुकुम चंद,मयंक,अजय भगत,संतोष मिश्रा,उमा शंकर दुबे,राधे श्याम,जया जोशी,सुमन राय, सुनीता राणा जोशी,डॉ0मीरा रावत,डॉ0रेखा ठाकुर,परमजीत कौर,संगीता जोशी,योगिता छेत्री,सीमा गर्ग,अमित रस्तोगी,रूपल अग्रवाल,ललित रस्तोगी,ललित जोशी,संजय गोयल,महेश मित्तल,उमेश अग्रवाल,अनिल गर्ग,दीपक गुप्ता,रवि रस्तोगी,सतीश,नवीन भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page