अच्छी खबर-चन्द घंटों में विद्युत विभाग ने बदला ट्रांसफार्मर, जताया आभार
■चंद घंटों में विद्युत विभाग ने बदला ट्रांसफार्मर, जताया आभार
●फोटो लाइन – शक्तिफार्म में ट्रांसफार्मर बदलते विद्युत कर्मचारी।
■नारायण सिंह रावत
■शक्तिफार्म। भीषण गर्मी में बढ़ती बिजली की खपत से ओवरलोड हुए ट्रांसफार्मर फूंक गया था। सूचना होने पर विद्युत विभाग ने चंद घंटे में ट्रांसफार्मर को बदल दिया।
वहीं, लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया है।
शक्तिफार्म नगर पंचायत के आजाद वार्ड नंबर 1 में लगा 64 केवीए का ट्रांसफार्मर फूंक गया। जिससे वार्ड के करीब दो सौ परिवार के घरों में अंधकार छा गया। भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने विद्युत विभाग को इसकी सूचना दर्ज कराई।
एसडीओ आलोक सचान ने लोगों की परेशानियों को समझते हुए तत्काल जेई अमित कुमार को ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए। इसके बाद विद्युत विभाग की कर्मचारियों ने चंद्र घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर को बदल दिया।
वहीं, परेशान लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया है। विद्युत कर्मचारी में राम सुन्दर, अशोक, लालू, सुखदेव थे। मौके पर विक्रम सिंह भंडारी, गोविंद, करनजीत, परमजीत, मनोज सुतार, विधान मंडल, वीर सिंह आदि मौजूद थे।