अधिवक्ताओ ने किया सी0ए0 तुषार काण्डपाल का स्वागत

अधिवक्ताओ ने किया सी0ए0 तुषार काण्डपाल का स्वागत

■अधिवक्ताओ ने किया सी0ए0 तुषार काण्डपाल का स्वागत

■सितारगंज। वरिष्ठ अधिवक्ता ललित मोहन कांडपाल के सुपुत्र तुषार कांडपाल के सी.ए. बनने पर नगर के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सोमवार को नगर के अधिवक्ता तहसील प्रांगण में अधिवक्ता सभागार में एकत्र हुये, वहां पर उन्होंने तुषार कांडपाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री प्राप्त कर कार्यालय खोलने पर उन्हें बधाई देते हुए माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर तुषार कांडपाल ने बताया कि उन्होंने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा खटीमा निजी विद्यालय से की है। जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की। बताते चलें कि महज बाइस वर्ष की उम्र में तुषार काण्डपाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट का खिताब हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस मौके पर स्वागत करने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दयानंद सिंह, सचिव महेंद्र सिंह चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चन्द्र गुप्ता, एसके त्रिपाठी, ललित मोहन काण्डपाल, एसके सिंह, अजय कुमार सिंह, अमित रस्तोगी, हरिश्चंद्र भट्ट , सपन सरकार हरिश्चंद्र शर्मा, मंगल सिंह राणा राजेंद्र प्रसाद, रामबदन सिंह, प्रकाश पाण्डे, मनोरमा गुप्ता, फरमान, फैसल मलिक, हिमांशु भट्ट, रवि सागर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page