मां-बेटी 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

■मां-बेटी 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

■नानकमत्ता। नानकमत्ता पुलिस टीम ने ग्राम खेमपुर गांव में एक घर में स्मैक के साथ मां बेटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में नशे के संबंध में अवैध गतिविधिया की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घर को चारों ओर से घेर कर कार्रवाई की। घर के सामने दोनों मां-बेटी गुरमेज कौर और उसकी बेटी किरण कौर पु निवासी खेमपुर को लगभग 15 ग्राम स्मैक के साथ घर से बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
दोनों के खिलाफ थाना नानकमत्ता में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गांव के अन्य स्मैक बेचने वाले फरार नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जल्द अमल में लाई जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्तता गुरमेज कौर, किरण कौर निवासी, खेमपुर
पुलिस टीम एसआई शंकर बिष्ट, संजय सिंह, एएसआई कृपाल सिंह, धनराज सिंह, शुभम सैनी, बबीता शामिल हैं!

