अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का ताबातोड़ एक्शन, विभाग का नगरीय क्षेत्र व जंगलों में अवैध शराब पर सख्त कदम,

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का ताबातोड़ एक्शन, विभाग का नगरीय क्षेत्र व जंगलों में अवैध शराब पर सख्त कदम,

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का ताबातोड़ एक्शन, विभाग का नगरीय क्षेत्र व जंगलों में अवैध शराब पर सख्त कदम,

जिला आबकारी अधिकारी जोशी के कार्य भार संभलते ही शराब माफियाओं में हड़कंप

■खटीमा:- आगामी निकाय चुनाव 2025 के मद्देनज़र अवैध मदिरा पर रोकथाम के लिए आबकारी आयुक्त द्वारा जारी किए गए सख्त निर्देशों के क्रम में आबकारी विभाग द्वारा जनपद में निरंतर सघन प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है।जिला आबकारी अधिकारी एन0आर0 जोशी के ताबातोड़ कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया,टीम भी सक्रिय होने के साथ जगह जगह – अवैध शराब की जा रही कार्यवाही!

इसी कड़ी में आज दिनांक 15जनवरी, 2025 को जिला आबकारी अधिकारी ऊधम सिंह एन0आर0 जोशी के निर्देश अनुसार अवैध मदिरा निर्माण व बिक्री के अड्‌डों के समूल विनिष्टीकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र-02 खटीमा टीम द्वारा किलपुरी वन क्षेत्रान्तर्गत आलावर्दी गांव के जंगल में नाले पर चल रहे अवैध शराब निर्माण के अड्डे पर दबिश दी गयी। कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 03 भट्टियों को मौके पर समूल नष्ट किया गया व 75 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी एवं 2200 किलोग्राम लहन को भी नष्ट किया गया। टीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। आबकारी टीम में उप आबकारी निरीक्षक जगदीश कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही नितेश भारद्वाज, आबकारी सिपाही दीपक चन्द्र व पंकज जोशी आदि लोग मौजूद रहे।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page