एनसीसी कैडेट गुरप्रीत का चयन गणतंत्र दिवस शिविर के लिए चयन

■एनसीसी कैडेट गुरप्रीत का चयन गणतंत्र दिवस शिविर के लिए चयन

■सितारगंज। राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज के कैडेट सार्जेंट गुरप्रीत सिंह का चयन दिल्ली में चल रहे गणतंत्र दिवस शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर 28 जनवरी से दिल्ली में लगा है। शिविर के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स गार्ड ऑफ ऑनर कर्तव्य पथ इत्यादि में हिस्सा लेते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि सितारगंज ब्लॉक के किसी कैडेट ने गणतंत्र दिवस शिविर में हिस्सा लिया हो। यह राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज के लिए बड़े गर्व की बात है कि गुरप्रीत सिंह शिविर के लिए चयनित हुए। गुरप्रीत की उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार और राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार पाठक, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रेहान सिद्दीकी ने शुभकामनाएं दी हैं।

