बस चालक ने पुलिस से की अभद्रता, दरोगा की फाड़ी वर्दी

■बस चालक ने पुलिस से की अभद्रता, दरोगा की फाड़ी वर्दी

■सितारगंज। एक निजी बस चालक ने हार्न बजाने से मना करने पर पुलिस से अभद्रता की। आरोप है की एक दरोगा की उसने वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। सितारगंज के ट्रांसपोर्टर की सिडकुल स्थित कंपनी में चलती है। रविवार को नेशनल गेम्स की मसाल सितारगंज आनी थी इस कारण पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान निजी कंपनी की बस लेकर चालक निकल रहा था। चालक लगातार हार्न बजा रहा था इस पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने मना किया। इस पर बस चालक ने पुलिस वालों से गाली गलौज शुरू कर दी। आप है कि उसका पुलिस वालों से भिड़ गया और एक दरोगा की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस वालों ने उसे किसी तरह काबू में किया और उसे कोतवाली ले गई। पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है, इधर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

■ इंसेट पुलिस के काबू में नहीं आ रहा था बस चालक
मुख्य चौराहे पर बस चालक पुलिस वालों से अभद्रता करने लगा। मौके पर तैनात करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी उसे काबू करने में लग रहे। काबू किया और कोतवाली ले गई।

