शेरावाली शिवशक्ति मंदिर में हुई मूर्ति स्थापना
■शेरावाली शिवशक्ति मंदिर में हुई मूर्ति स्थापना
■प्रभु हनुमान जी और मां सरस्वती की हुई प्राण प्रतिष्ठा
■भक्तजनों ने किया प्रसाद ग्रहण
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज:- शेरावाली शिवशक्ति मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रभु हनुमान जी व मां सरस्वती जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर विराजमान किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक बिष्ट ने बताया कि समाजसेवी महेश मित्तल के द्वारा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा व समाज के द्वारा विशाल भंडारा हुआ। समाजसेवी महेश मित्तल ने बताया कि प्रभु हनुमान जी का प्रताप कलयुग में निरंतर बढ़ रहा है,संकटमोचन प्रभु हनुमान जी की कृपा से भक्तों के सभी दुख दर्द दूर होते हैं।
इस अवसर पर त्रिलोक बिष्ट,सतीश उपाध्याय,महेश मित्तल,सुरेश सिंघल,गिरीश दुर्गापाल,प्रेम गोनिया,श्यामसुंदर गोगना,अनिल चंद चौधरी,नरेश कंसल,अजीत सिंह जोशन,राजन मंडल,दीपक थापा,मनीष सिंघल,भूपेंद्र मटियाली,शीतल सिंघल,गरिमा चौधरी,उमा बिष्ट,मीरा रावत,कमला दुर्गापाल,बबीता दुर्गापाल,मीनू गोनिया,भावना दुर्गापाल,संगीता मित्तल,सरिता मित्तल,सीता सिंघल आदि शामिल रहे!