दो गांवों में आबकारी विभाग का छापा, 200 लीटर अवैध शराब बरामद
■दो गांवों में आबकारी विभाग का छापा, 200 लीटर अवैध शराब बरामद
■नानकमत्ता। आबकारी विभाग की टीम ने दो गांवों में छापा मारा। यहां से 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। साथ ही 5000 किग्रा लहन नष्ट किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान के निर्देश पर आबकारी टीम ने नानकमत्ता के कच्ची खमरिया और पक्की खमरिया में नदी के किनारे छापा मारा। यहां छह भट्टियां जलती मिलीं।
टीम ने सभी को नष्ट कर दिया। मौके से 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसके अलावा 5000 किग्रा लहन नष्ट किया गया। इस मौके पर आबकारी निरीक्षक बृजेश नारायण जोशी, उप निरीक्षक जगदीश कुमार, देवेंद्र कुमार, सिपाही नीतेश भारद्वाज, दीपक कुमार दुबे, रेखा आर्य, दीपक चंद्र, पंकज जोशी आदि मौजूद रहे। जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानों के संचालको को चेतावनी दी कि अगर ओवररेटिंग की तो सख्त कार्रवाई होगी।