ओलंपिक एसोसिएशन की चयन समिति की अध्यक्ष सुनैना का स्वागत
■ओलंपिक एसोसिएशन की चयन समिति की अध्यक्ष सुनैना का स्वागत
■देहरादून। भारतीय ओलंपिक संघ की चयन समिति (जीटीसीसी) की चेयरमैन सुनैना के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर उत्तराखंड ओलंपिक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी व खेल विभाग के उच्च अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उनके साथ स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों हेतु चयनित स्थलों के बारे में चर्चा की। सुनैना ने आयोजन की तैयारियों को लेकर ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान ओलपिंक एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव डॉ डीके सिंह के साथ अधिकारियों ने आयोजन की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर उत्तराखंड ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश नेगी, फिन स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिलदीप सिंह महल आदि मौजूद रहे।