अपने खेत का गन्ना देखने गए युवक पर भालू ने किया हमला, जख्मी
■अपने खेत का गन्ना देखने गए युवक पर भालू ने किया हमला, जख्मी
■सितारगंज:-नानकमत्ता थाना क्षेत्र के टुकड़ी विचुवा गांव का युवक अपने खेत मे लगा गन्ना गया था। तभी वहां घात लगाकर बैठे भालू उस पर टूट पड़ा। शोर मचाने के बाद आसपास के लोग पहुच गए भीड़ देखकर भालू ने युवक को घायल अवस्था मे छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। गांव वालों की मदद से इलाज के लिए उसे गंभीर हालत में सितारगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक की उपचार चल रहा है!
जानकारी के अनुसार नानकमत्ता थाना क्षेत्र के टुकड़ी विचुवा गांव का बलवंत सिंह (56) पुत्र अरुण सिंह आज सुबह 10 बजे गांव के समीप ही अपने खेत मे लगे गन्ने के फसल देखने गया था। खेत में बलवंत सिंह को अकेला देख पीछे की तरफ गन्ने की खेत में छिपे भालू ने हमला कर दिया। हमले से घबराए बलवंत सिंह जान बचाने के लिए भागा, इसी दौरान पैर फिसलने से गिर गया जिससे वह और ज्यादा जख्मी हो गया! बलवंत सिंह चीख पुकार सुन ग्रामीण एकत्र हो गए ,भीड़ देख कर भालू युवक को घायल अवस्था छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। जहां से ग्रमीणों की मदद से उसे गंभीर स्थिति में इलाज कराने के लिए निजी अस्पताल सितारगंज में भर्ती कराया गया। बलवंत सिंह के सिर, पांव और पीठ पर भालू के नाखूनों से गहरे जख्म पड़े हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी साथ ही भालू को खदेड़ने की मांग की है।
जौलासाल वन क्षेत्राधिकारी महेश जोशी ने बताया कि जाड़े के मौसम में वन्य प्राणी अक्सर बच्चों के साथ रहते है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर आक्रामक रहते है। विभागीय आदेश लेकर लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा ताकि महिलाओं और बच्चों को अकेले स्कूल, जंगल और खेत की तरफ जाने से रोका जा सके।