हजारों की संख्या में हिंदू समाज ने निकाला विरोध मार्च

हजारों की संख्या में हिंदू समाज ने निकाला विरोध मार्च

■हिन्दू समाज को एकजुट होने की आवश्यकता-समरपाल
■विशाल विरोध हुआ बांग्लादेश नरसंहार के विरोध में
■हजारों की संख्या में हिंदू समाज ने निकाला विरोध मार्च

■सितारगंज:-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में श्रीरामलीला मंच के माध्यम से हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू नरसंहार के विरोध में मंच के माध्यम से समाज को एकजुट होकर सनातन धर्म की रक्षा हेतु संकल्पित होने का आह्वान किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कारवाह समरपाल ने हिन्दू समाज को एकजुट होने व देश को तोड़ने वाली शक्तियों से संगठित होकर सनातन धर्म के अस्तित्व को लेकर जागृत होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि असुरी शक्तियां जब जब देश को तोड़ने और खंडित करने का प्रयास करती हैं तब तब हिन्दू समाज एकजुट होकर राष्ट्र की रक्षा के लिए हमेशा से आगे बढ़कर राष्ट्र की रक्षा करता है, उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन कर भारत सरकार से बांग्लादेश पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाने का आह्वान किया।हिंदू समाज के लोग नारे लगाते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन
उपजिलाधिकारी को दिया।
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के कुमाऊं संगठन मंत्री मोहन कुमार,नगर प्रचारक राहुल, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा,
भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल
भाजपा नेता महेश मित्तल, आदेश चौहान,श्रीपाल राणा,नगर कारवाह मुकेश श्रीवास्तव,सह नगर कारवाह मयंक,युवा नेता देवेश कुमार,विशाल श्रीवास्तव,
संजय जोशी,इंद्रजीतसिंह,
मनोज कुमार,आदेश ठाकुर,
संतोष मिश्रा,आनंद बल्लभ भट,
मोहित बिष्ट,मोहित तिवारी
मोहित,अनिरुद्ध राय,राजेंद्र मित्तल,अनिल गर्ग,मदन मोहन मिश्रा,सुरेश जोशी,अमितरस्तोगी
पंकज गहतोड़ी,चंदन श्रीवास्तव, अमित बोरा,विक्रांत तिवारी, सोनू शर्मा,राकेश त्यागी,संदीप बिष्ट,
संदीप बाबा,दीपेन्द्र सिंघल,नरेश ठाकुर,रूपल जिंदल,
सचिन गहतोड़ी,शक्ति त्रिपाठी,
सतीश उपाध्याय,त्रिलोक अरोरा, हेम भट्ट,जी एस बेदी,संजय गोयल,भगवान सिंह भंडारी,
सुमन रॉय,संगीता जोशी,गीता गड़कोटी,मीना अरोरा बीना साहू
जया जोशी आदि शामिल रहे!

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page