ब्रेन जिम से होता है बच्चों के दिमाग का विकास- निशु तिवारी
■ब्रेन जिम से होता है बच्चों के दिमाग का विकास- निशु तिवारी
■करिजमेटिव स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति में दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध।
■सितारगंज।करिजमेटिव स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निर्देशिका राधा रस्तोगी, रजनी रस्तोगी व श्याम रस्तोगी ने दीप प्रज्वलन कर की।
शनिवार को सुप्रिया कॉलोनी स्थित करिजमेटिव स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। इस अवसर पर पूरे वर्ष शिक्षा, अबेकस, वैदिक गणित, रूबिकस क्यूब, सेल्फ डिफेंस, योगा, ब्रेन जिम आदि विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की निशु तिवारी और किरन राणा ने किया। अबेकस ट्रेनर निशु तिवारी ने बताया कि करिजमेटिव में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अबेकस, ब्रेन जिम, मिडब्रेन एक्टिवेशन, मेंटल मैथ्स, वैदिक गणित, आत्म सुरक्षा, योगा आदि पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। बच्चों की झिझक दूर करने के लिए स्टेज पर परफॉर्मेंस करवाई जाती हैं। इस अवसर पर बाल आयोग की सदस्या सुमन राय, आदेश ठाकुर, राकेश त्यागी, सुरेश जैन, महेश मित्तल, राजू नगदली, आनंद बल्लभ भट्ट, ललित सक्सेना, बलवीर कंबोज, अरविंद चौरसिया, सतीश उपाध्याय, ललित रस्तोगी, सोनाली रस्तोगी, गीता गरकोटी, मोहित तिवारी, धीर सिंह, अरविंद गौड, सत्येंद्र दिवाकर, राज्य आंदोलनकारी दिगंबर सती, अरविंद रस्तोगी, हिना बोरा, किरन तिवारी, दीपा विश्वास, निकिता, हिमांशी भट्ट, रिद्धि तिवारी, दीक्षा गहतोड़ी, रंजना, रिया गोयल, चंपा जोशी, प्रदीप, ज्वेल आदि लोग उपस्थित रहे।